Best Budget Backpacking Destinations in India

best budget backpacking destinations in India 2020, all travel story

Traveling का शौक किसे नहीं है शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी life से समय मिलते ही कहीं घूमने के बारे मैं नहीं सोचता होगा और आजकल तो वैसे भी Holidays का समय चल रहा है। वैसे तो साल भर में कभी भी और कहीं भी घूमने जा सकते हैं। परन्तु इस समय जब हलकी गुलाबी ठण्ड शुरू हुई हैं।  तो घूमने का मज़ा और भी बढ़ जाता हैं। यहां पर कुछ 5 best budget backpacking destinations in India 2020 के बारे में जानकारी दी गई हैं जहाँ पर आप अपनी family, friends group या फिर Solo Travel भी कर सकते हैं। 

All Travel Story के इस Blog में सभी को ध्यान में रखकर जानकारी साझा की गई है फिर चाहे वो compulsive wanderers हो या first-time backpackers. 

वैसे तो India में अनेक Tourist Places हैं पर उनमे से कुछ budget-friendly best backpacking destinations जिनमे से Uttarakhand, Himachal Pradesh, Karnataka, Rajasthan और Andhra Pradesh राज्य अपने अंदर काफी कुछ समेटे हुए हैं जिन्हे Explore करने की जरुरत है। 

Karnataka India के South West में बसा एक राज्य है जो अपने अंदर कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को सहेजे हुए हैं जैसे प्राचीन मूर्तिकला मंदिर, आधुनिक शहरों, सुंदर पहाड़ी श्रृंखलाओं, जंगलों और समुद्र तट आदि एक ही राज्य में होना । कर्नाटक को भारत के राज्यों में पर्यटन के लिए चौथे सबसे लोकप्रिय स्थान के रूप में जाना जाता है।

कर्नाटक उत्तर प्रदेश के बाद राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित स्मारकों में दूसरे नंबर पर है, यहाँ पर करीब पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय द्वारा 752 स्मारकों को संरक्षित किया गया है।

कर्नाटका में 25 wildlife sanctuaries और five national parks हैं। जिनमे मुख्यतः Bandipur National Park, Bannerghatta National Park और Nagarhole National Park हैं। 

तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित, Hampi को देश के सर्वश्रेष्ठ tourist destination में से एक माना जाता है, जिसमें से विभिन्न स्मारकों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता मिली हुई है। नदी के दो हिस्सों में विभाजित, हम्पी के दोनों किनारे समान रूप से आकर्षक हैं जोकि देश और विदेश के सैलानियों के बीच पसंदीदा स्थान हैं।

हम्पी के अलावा आप बादामी, बीजापुर, ऐहोल और पट्टडकल की यात्रा कर सकते हैं, ये सभी ऐतिहासिक स्मारकों, किलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमें चालुक्य वंश और विजयनगर राज्य के खंडहर भी शामिल हैं।

Best time to go in karnataka

गर्मी के मौसम को छोड़कर यहाँ किसी भी समय जाया जा सकता हैं विशेषकर सर्दी का समय ज्यादा अनुकूल रहता है। जब तापमान 20-30 degree Celsius के आसपास रहता हैं।

Suggestion to Read: FASTag

How to Reach karnataka

कर्नाटक के सभी मुख्य शहर Air, Rail और Road से देश के अन्य शहरों से जुड़े हुए हैं।

Best Places to visit in karnataka

Hampi में विरुपाक्ष मंदिर, बदवी लिंग, भूमिगत शिव मंदिर, विजया विठ्ठल मंदिर और लोटस मंदिर दर्शनीय हैं । Badami में गुफा मंदिर, भूतनाथ मंदिर और बादामी किले प्रसिद्ध हैं ।

आप सभी के Travel Experience और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!