BS6 Royal Enfield Classic 350 in New Colours and Factory Fitted Alloys Wheels

Royal Enfield जल्द ही अपनी Top-selling Classic 350 मोटरसाइकिल को update करने जा रही है। इसमें Classic 350 को नए रंगो और factory fitted Alloy Wheels के साथ BS6 compliant engine के साथ launch करेगी ।

Gunmetal Grey 350 variant में factory fitted alloy wheels होंगे और Stealth Black 350 में कुछ स्टिकर अपडेट के साथ में नए color design और alloy wheels मिलेंगे। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में fuel tank पर signature logo, tank stripes और center cowl पर लाल रंग में logo होगा ।

gunmetal grey bs6

इसके अलावा एक नई BS6 Royal Enfield Classic 350 भी एक नए Chrome paint scheme के साथ मिलेगी जो केवल spoke wheels के साथ launch होगी ।

royal enfield classic 350 bs6 colours

New Royal Enfield Classic 350 में मौजूदा 346cc का BS6-compliant version, single-cylinder engine मिलेगा जो 19.8bhp और 28Nm torque के लिए compatible है। अभी 350 classic bullet carburetor fitted होती हैं परन्तु इसे FI (fuel injection) technology से upgrade किया जा सकता है।

Market के बढ़ते competition और customer की premium features की requirements को देखते हुए Chennai-based Royal Enfield unit, Royal Enfield Classic 350 के साथ साथ सभी नई Bullet 350 and Thunderbird 350 X के new-generation model पर भी काम कर रहा है। सभी नए मॉडल 2020 के मध्य तक launch होने की सूचना है।

New generation model में और अच्छी ride quality, comfortability and reduced vibration levels की उम्मीद करते हैं और 2020 में Royal Enfield Classic, Thunderbird range और सभी Royal Enfields Indian Market में अच्छा प्रदर्शन करें ऐसी आशा करते हैं ।

Currently price of Royal Enfield (ex-showroom, Delhi)

  • Royal Enfield Classic 350 Rs. 1.46 to 1.64 lakh
  • Classic 500 Rs. 2.02 – Rs. 2.17 lakh

ऐसी जानकारी हैं की हो सकता है की April 2020 में BSVI implementation के बाद 500 cc range की motorcycles discontinue कर दी जायेंगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!