Traveling का शौक किसे नहीं है शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी life से समय मिलते ही कहीं घूमने के बारे मैं नहीं सोचता होगा और आजकल तो वैसे भी Holidays का समय चल रहा है। वैसे तो साल भर में कभी भी और कहीं भी घूमने जा सकते हैं। परन्तु इस समय जब हलकी गुलाबी ठण्ड शुरू हुई हैं। तो घूमने का मज़ा और भी बढ़ जाता हैं। यहां पर कुछ 5 best budget backpacking destinations in India 2020 के बारे में जानकारी दी गई हैं जहाँ पर आप अपनी family, friends group या फिर Solo Travel भी कर सकते हैं।
All Travel Story के इस Blog में सभी को ध्यान में रखकर जानकारी साझा की गई है फिर चाहे वो compulsive wanderers हो या first-time backpackers.
वैसे तो India में अनेक Tourist Places हैं पर उनमे से कुछ budget-friendly best backpacking destinations जिनमे से Uttarakhand, Himachal Pradesh, Karnataka, Rajasthan और Andhra Pradesh राज्य अपने अंदर काफी कुछ समेटे हुए हैं जिन्हे Explore करने की जरुरत है।
1. Uttarakhand हिमालय की गोद में बसा, उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत उत्तरी राज्यों में से एक है, जो अपने शानदार प्राकृतिक दृश्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है। बर्फ से ढकी चोटियों, घुमावदार पहाड़ी रास्तों के किनारे बसे खूबसूरत गावों और पहाड़ियों से होती हुई सर्प जैसी बहती नदियाँ। हरी भरे पहाड़ी रास्तों, घाटियों और नदी किनारे trekking, camping, white water rafting, skiing और दूसरे winter sports activity करने में एक अलग ही अनुभव महसूस होता है।
Uttarakhand adventure lovers के बीच खासा लोकप्रिय Tourist Place हैं। इसे “Best State – Adventure Tourism” in India का अवार्ड South Asia Travel Awards द्वारा मिला हुआ है। Auli पूरे world में skiing के लिए जाना जाता हैं परन्तु यहाँ winters में आना चाहिए जिससे की अच्छी खासी बर्फ मिल सके।
Adventure के अलावा Uttarakhand Wildlife, Religious & Pilgrimage, Wellness & Sprituality, History & Heritage, Culture & People आदि के लिए जाना जाता हैं। यहाँ हरिद्वार में गंगा आरती , और राज्य में अनेक मंदिर उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में दर्शाते हैं।
Best time to go Uttarakhand
वैसे तो यहां पुरे साल जाया जा सकता है पर April-May और September-October महीने में मौसम बड़ा सुहावना रहता है और तापमान भी 17 to 28 degree Celsius बना रहता हैं। बरसात के मौसम में पहाड़ी रास्तों पर जाने से थोड़ा बचना चाहिए।
Suggestion to Read: Weekend Gateways Near Delhi
How to reach Uttarakhand
Uttarakhand की राजधानी Dehradun देश के अन्य राज्यों से हवाई मार्ग (Jolly Grant Airport), रेल मार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ हैं। और देहरादून से उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों तक Uttarakhand Roadways और Private Taxi द्वारा जाया जा सकता हैं।
Places to visit in Uttarakhand
ऋषिकेश में Beatles Ashram, Laxman & Ram jhulas, river rafting का आनंद ले सकते हैं। देवप्रयाग में, अलकनंदा और भागीरथी नदियों का संगम तट, जबकि जोशीमठ में नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान देखा जा सकता हैं । यदि आप Snow Skiing करना चाहते हैं तो Auli आपके लिए favourite destination होगी।
आप सभी के Travel Experience और सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।
Pingback: Best Budget Trips Destinations in India 2020 | All Travel Story